जालंधर के मॉडल टाउन हादसे में बड़ा खुलासा, Shaan इंटरप्राइजेज के मालिक प्रिंस ने हादसे के बाद इस गुरुद्वारे की बेसमैंट में छिपा दी थी अपनी क्रेटा कार, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
September 14, 2025
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : मॉडल टाउन में शनिवार रात पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी के इकलौते बेटे रिची की हादसे में मौत हो गई। रिची की गाड़ी को जिस क्रेटा कार ने टक्कर मारी, उसका मालिक जीटीबी नगर का रहने वाला गुरशरण सिंह प्रिंस है। प्रिंस की शेखां बाजार में शान इंटरप्राइजेज के नाम से दुकान है। प्रिंस की गलती की वजह से ही ये हादसा हुआ था। क्योंकि प्रिंस गली से तेजी से बाहर निकल रहा था और उसकी कार की टक्कर फॉर्च्यूनर सवार रिची व ग्रैंड विटारा कार के साथ हो गई। हादसे में रिची की मौत हो गई और प्रिंस एक मिनट के लिए भी वहां नहीं रुका और फरार हो गया।
PNL को मिली जानकारी के मुताबिक प्रिंस ने अपने परिवार को घर पर छोड़ा और फिर उसने जीटीबी नगर स्थित गुरुद्वारे की बेसमैंट में गाड़ी लगा दी और फरार हो गया। बाद में जब हादसे का शोर मचा और पता चला कि केपी के बेटे की मौत हुई है तो फिर गाड़ी बाहर निकलवाई गई। अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि प्रिंस को गुरुद्वारे की बेसमैंट में कार लगाने की परमीशन किसने दी जबकि साफ दिख रहा था कि उसकी कार क्षतिग्रस्त है।
क्या गुरुद्वारे के किसी मुलाजिम ने प्रिंस की मदद करने की कोशिश की और पुलिस के काम में दखलअंदाजी की। फिलहाल पुलिस ने गुरुद्वारे की CCTV हासिल कर ली है। वहीं गुरुद्वारे के एक्टिंग प्रधान कंवलजीत सिंह ओबराय ने कहा कि प्रिंस बिना किसी से पूछे कार खड़ी कर गया था। उस समय सिक्योरिटी गार्ड मौजूद नहीं था। थाना छह के एसएचओ अजैब सिंह का कहना है कि कार को प्रिंस के घर से बरामद कर लिया गया है और उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।