जालंधर, (PNL) : मॉडल टाउन के Heart attack परांठे वाले Birdavinder singh के खिलाफ थाना छह पुलिस ने केस दर्ज किया है। उसके खिलाफ धारा 188 के तहत केस किया गया है, जो जमानती धारा है। यानि कि उसे जमानत लेने में दिक्कत नहीं होगी। बता दें कि दिवाली वाली रात पुलिस उसे हटाने गई थी तो वह पुलिस के साथ ही उलझ गया था। इसी के चलते उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है।