जालंधर, (PNL) : डॉ. बीऑर अंबेडकर चौक (नकोदर चौक) स्थित Ev mall Gupta motors पर लगी सबसे बड़ी ऑफर को हासिल करने के लिए लोगों की आज खासी भीड़ पड़ गई। दरअसल गुप्ता मोटर्स ने दिवाली ऑफर लगाई है, जिसमें हर वाहन के साथ LED फ्री दी जा रही है।
इसको लेकर आज रविवार होने के कारण भारी मात्रा में लोग पहुंचे। मालिक नीरज गुप्ता ने कहा कि हर साल वह अपने ग्राहकों को फायदा दिलवाने के लिए ऑफर लगाते हैं। इस साल भी एलईडी की ऑफर लगाई गई है।