गरीबों को अन्न उपलब्ध करा रही मान सरकार
Punjab News Live -PNL
December 1, 2024
चंडीगढ़
चंडीगढ़, (01 दिसंबर) : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब ऐतिहासिक बदलाव की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. अपना पंजाब और पंजाब के नागरिक चहुंओर शानदार काम कर रहे हैं. राज्य में लगातार युवाओं को नौकरियां मिल रही हैं. सरकारी स्कूलों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है. स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल रही है. आम आदमी क्लीनिक पर जांच के साथ इलाज मिल रहा है. पंजाब में उद्योग लग रहे हैं. इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास हो रहा है. मान सरकार पंजाब की उन्नति और खुशहाली के लिए हर जरूरी कदम उठा रही है. पंजाब अब खुशखबरी बांटने वाला राज्य बन गया है.
हर घर पहुंच रहा राशन
पंजाब में गरीबों तक आसानी से राशन पहुंचाने और राशन वितरण प्रणाली में होने वाले भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के उद्देश्य से मान सरकार ‘घर-घर राशन योजना’ का संचालन कर रही है. इस योजना से आमलोगों को बहुत लाभ मिल रहा है. अब पंजाब में लोगों को राशन के लिए लाइन नहीं लगानी पड़ रही है. राशन के लिए दुकानदारों से होने वाले लड़ाई-झगड़े बंद हो गए हैं. सरकारी राशन के काले कारोबार पर लगाम लगी है. पंजाब में 6.36 लाख से अधिक राशन कार्ड को इस योजना से जोड़ा गया है, जिससे 25 लाख से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ मिल रहा है.
कामयाब है मान सरकार का मॉडल
पंजाब में मान सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि गरीबों के हिस्से का राशन उन तक पहुंच सके. पंजाब में मार्कफेड मॉडल- एफपीएस की 800 दुकानें हैं। दुकानों के माध्यम से पंजाब के लोगों तक घर-घर राशन पहुंचाया जा रहा है. इसके साथ ही इस कार्य में पारदर्शिता रहे, इसके लिए एडवांस ईपीओएस मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा हुआ. इसके साथ ही इस योजना से जुड़ी
किसी भी तरह की सहायता, शिकायत या प्रतिक्रिया के लिए टोल-फ्री नंबर 1100 जारी किया गया है।