Thursday , September 11 2025
Breaking News

लेडी सिंह कंवलजीत कौर ग्लोबल सिख काउंसिल की दोबारा अध्यक्ष चुनी गई, हरजीत ग्रेवाल सचिव और हरशरण सिंह चुने कोषाध्यक्ष

चंडीगढ़, (PNL) : राष्ट्रीय स्तर के 31 सिख संगठनों के वैश्विक संघ, ग्लोबल सिख काउंसिल (जी.एस.सी.), की 11वीं वार्षिक आम बैठक (ए.जी.एम.) लंदन, यूके में आयोजित हुई। इस चुनावी बैठक के दौरान लेडी सिंह कंवलजीत कौर को काउंसिल में उनकी निरंतर प्रतिबद्धता और अच्छे नेतृत्व को देखते हुए सर्वसम्मति से अगले दो वर्षों के लिए फिर से अध्यक्ष चुना गया।

चुनाव प्रक्रिया के संचालन के लिए इंडोनेशिया के डॉ. कर्मिंदर सिंह ढिल्लों को पीठासीन अधिकारी नामित किया गया। बैठक के दौरान हरजीत सिंह ग्रेवाल को सचिव और हरसरन सिंह को कोषाध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा अमेरिका से परमजीत सिंह बेदी और भारत से राम सिंह राठौड़ उपाध्यक्ष चुने गये।

इस अवसर पर जी.एस.सी. की कार्यकारी समिति का भी चुनाव किया जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख नेताओं को नियुक्त किया गया। इनमें मलेशिया से जागीर सिंह, ब्रिटेन से सतनाम सिंह पूनिया, फ्रांस से गुरदयाल सिंह, नेपाल से किरणदीप कौर संधू और ऑस्ट्रेलिया से हरबीर पाल सिंह भाटिया कार्यकारी समिति के सदस्य चुने गए। लॉर्ड इंद्रजीत सिंह सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में कार्य करते हुए संगठन को अपना अनुभव और मार्गदर्शन देना जारी रखेंगे।

इस बैठक के दौरान एकीकृत वैश्विक सिख पहचान को बढ़ावा देने के लिए परिषद की प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए आगामी वर्षों में काउंसिल ने 30 और देशों तक अपनी पहुंच बढ़ाने का संकल्प लिया है, जिसके साथ काउंसिल दुनिया भर में सिखों की बेहतरी के लिए काम करेगी।

उल्लेखनीय है कि दुनिया भर में राष्ट्रीय सिख संगठनों के एक गठबंधन के तहत जी.एस.सी. का गठन साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित पहली ए.जी.एम. में किया गया था जिसका उद्देश्य श्री गुरु ग्रंथ साहिब और 1945 में पंथ-अनुमोदित सिख रहत मर्यादा में दर्ज शिक्षाओं के अनुरूप मूल्यों और नीतियों को बढ़ावा देना, प्रचार करना और मजबूत करना है।

About Punjab News Live -PNL

Check Also

पंजाब में 3 IPS अधिकारियों का तबादला, देखें लिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!