जालंधर, (PNL) : वार्ड नं 36 से बीजेपी के उम्मीदवार गौरव महे को आज शिव विहार और पॉल्म रॉयल्स फ्लैट के लोगों से पूरा समर्थन मिला है। गौरव ने वहां जनता से उनकी समस्याएं जानी और उन्हें पहल के आधार पर हल करवाने का आश्वासन दिया।
लोगों ने गौरव के पिता स्व. सुरिंदर महे को भी याद किया और उनके बतौर मेयर रहते विकास कार्यों की भी प्रशंसा की। गौरव ने कहा कि वह भी अपने पिता के नक्शे कदमों पर चलकर लोगों की सेवा करेंगे।