Monday , December 8 2025
Breaking News

बड़ी खबर : फगवाड़ा में पीजी के अंदर विदेशी छात्र की चाकू मारकर हत्या, निजी यूनिवर्सिटी में पढ़ता था

फगवाड़ा, (PNL) : इस समय की बड़ी खबर फगवाड़ा से आ रही है। फगवाड़ा के गांव महेड़ू में स्टार होम्स पीजी में वीरवार सुबह करीब 4 बजे घुसे सात नौजवानों ने विदेशी छात्र को चाकुओं से हमला कर दिया। उसकी जाैहल अस्पताल जालंधर में मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। डीएसपी फगवाड़ा भारत भूषण ने हत्या की पुष्टि की हैं। एसएसपी गौरव तूरा जल्द प्रेस कांफ्रेंस में पूरे मामले का खुलासा करेंगे।

अहमद मोहम्मद पुत्र नूर अहमद हुसैन निवासी सूडान हाल निवासी स्टार होम्स पीजी गांव महेड़ू ने बताया कि वीरवार सुबह 4 बजे उसका दोस्त मोहम्मद बड़ा वाला युसूफ अहमद निवासी सूडान और नरमीन उमर अब्दुल्ला पुत्र ओमर अब्दुल्ला निवासी सूडान फातिमा अलजेहरा आमिर हमीर निवासी सूडान पीजी में थे। 6-7 व्यक्ति आए और उनसे गाली गलौच करने लगे।

उनमें से दो के पास चाकू थे। उन्होंने दोनों को पकड़ लिया और मारना शुरू कर दिया। हमने मदद के लिए चिल्लाना शुरू कर दिया। यह सुनकर सभी भाग गए। हमारे चिल्लाने के बाद प्रभात दुबे मदद के लिए आया और हमें जोहल अस्पताल जालंधर ले गया। मोहम्मद बड़ा वाला युसूफ अहमद निवासी सूडान को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और वह गंभीर चोटों के कारण अस्पताल में भर्ती है।

About Punjab News Live -PNL

Check Also

जालंधर नगर निगम में 35 साल बाद 1196 सफाई सेवकों की नई भर्ती को मिली मंजूरी, नितिन कोहली और मेयर वनीत धीर की कोशिशों से मिली सफलता

जालंधर, (PNL) : जालंधर नगर निगम की तीन दशकों से चली आ रही मांग आज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!