बड़ी खबर : ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में Beach पर अंधाधुंध फायरिंग, 10 लोगों की मौत, हजारों की संख्या में मौजूद थे लोग
Punjab News Live -PNL
December 14, 2025
ताजा खबर, देश विदेश, होम
सिडनी, (PNL) : ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बोंडी बीच पर रविवार (14 दिसंबर, 2025) को यहूदी फेस्टिवल के दौरान अंधाधुंध फायरिंग की घटना हुई. दो हथियारबंद हमलावरों ने वहां हजारों की संख्या में मौजूद लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं. इस मास शूटिंग में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है.
कहा जा रहा है कि रविवार का दिन होने की वजह से बीच पर भारी संख्या में लोग जुटे थे. ऑस्ट्रेलियन मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, यहूदियों की तादाद अच्छी खासी थी. ये सभी यहां पर आठ दिवसीय पवित्र पर्व हनुका के पहले दिन के समारोह के लिए एकत्रित हुए थे. घटना के बाद सिडनी की सुरक्षा एजेंसियों ने दोनों ही हमलावरों को हिरासत में लिया है.
पुलिस ने ऑपरेशन चलाकर शूटर्स को पकड़ा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, काले कपड़ों में दो लोगों ने राइफल्स या शॉटगन से ताबड़तोड़ फायरिंग की. 12 से 50 तक गोलियां चलने की आवाजें सुनी गईं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के एक दैनिक अखबार द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने इस गोलीबारी में 10 लोगों की मौत की पुष्टि की है.
वहीं, सिडनी पुलिस ने तुरंत ऑपरेशन शुरू कर दो संदिग्धों को हिरासत में लिया. स्थानीय मीडिया सिडनी संडे मॉर्निंग हेराल्ड के अनुसार, एक को पुलिस ने गोली मारी, जबकि दूसरे को गिरफ्तार कर लिया गया है. इलाके को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. पुलिस ने लोगों से उस इलाके में जाने से बचने की अपील की है और घटनास्थल पर मौजूद किसी भी व्यक्ति को सुरक्षित जगह पर जाने की सलाह दी है. हेलिकॉप्टर और एंबुलेंस तैनात कर दिए गए हैं.
लोगों ने सुनी 50 राउंड तक गोलियों की आवाज
वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने 50 राउंड तक गोलियां चलने की आवाज सुनी हैं. कैंपबेल परेड के पास जमीन पर लोग पड़े हुए थे. घटना रविवार (14 दिसंबर, 2025) को शाम करीब 6:30-6:45 बजे (स्थानीय समयानुसार) हुई, जब बीच पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे. यह यहूदी त्योहार हनुक्का के पहले दिन आयोजित चानुका बाय द सी इवेंट के दौरान हुआ.
NSW पुलिस ने घटना के बारे में क्या बताया?
न्यू साउथ वेल्स (NSW) पुलिस फोर्स ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर कहा, ‘बोंडी बीच पर आज दो लोगों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. जिसके बाद पुलिस का अभियान अब भी जारी है. इस घटना में अब तक 10 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से एक को हमलावर बताया जा रहा है. वहीं, दूसरे हमलावर की हालत भी गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल इस घटना में कुल 11 लोगों के घायल होने की सूचना है, जिनमें दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.’