Sunday , December 7 2025
Breaking News

जालंधर : इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन (ऐमा) ने धूमधाम से मनाया लोहड़ी का त्यौहार, पत्रकारों ने खूब की मस्ती, देखें तस्वीरें

जालंधर, (PNL) : इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन (ऐमा) ने लोहड़ी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया। हर समय खबरों की दुनिया में उलझे रहने वाले संस्था से जुड़े पत्रकारों ने इस कार्यक्रम में खूब मस्ती की। नकोदर रोड स्थित होटल डाउनटाउन में ये त्यौहार संस्था के प्रधान संदीप साही की अगुवाई में मनाया गया। इस मौके पर सदस्यों को संस्था के स्टिकर और पहचान पत्र भी दिए गए।

इस अवसर पर चेयरमैन नरेंद्र नंदन, चीफ पैटर्न परमजीत सिंह रंगपुरी, चीफ एडवाइजर अश्विनी मल्होत्रा, पैटर्न राकेश बहल, महासचिव पवन धूपर, सीनियर वाइस प्रैसीडेंट विनयपाल जैद, सीनियर वाइस प्रैसीडेंट नरेश भारद्वाज, वाइस प्रैसीडेंट संदीप कौल, सुधीर पुरी, प्रीत सूजी, वारिस मलिक, राजेश शर्मा, भूपिंदर रत्ता, मदन भारद्वाज, जगदीश कुमार, सैक्रेटरी मनवीर सभ्रवाल, गौरव बस्सी, शाम सहगल, कमल किशोर, ज्वाइंट सैक्रेटरी, पंकज सोनी, जतिंदर शर्मा, जसप्रीत सिंह, वरुण शर्मा, हनेश मेहता, गुलशन अरोड़ा, जगरूप, मीडिया इंचार्ज अतुल शर्मा, सुनील महेंद्रू, विनीत जोशी, राजू गुप्ता, सुनील महाजन, जतिन मरवाहा, प्रदीप शर्मा नोनू और राहुल गिल मौजूद थे।

About Punjab News Live -PNL

Check Also

AAP सांसद ने लोकसभा में उठाई बाढ़ पीड़ितों की आवाज़! पंजाब के लिए मांगा तत्काल ₹50,000 करोड़ का पैकेज, BJP सरकार पर किया तीखा हमला-पंजाब के लिए खज़ाने का मुँह बंद क्यों?

चंडीगढ़ , (PNL) : आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब में आई विनाशकारी बाढ़ के बाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!