जालंधर : विधायक रमन अरोड़ा के समधी राजू मदान को उसके सबसे करीबी ने ही दे दी पटखनी, नहीं मिला साथ, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
May 29, 2025
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : भ्रष्टाचार केस में गिरफ्तार विधायक रमन अरोड़ा के साथ-साथ विजिलेंस ने उनके बेटे राजन अरोड़ा, समधी राजू मदान और दोस्त महेश मखीजा को भी केस में नामजद कर लिया है। रमन के अलावा राजू मदान को बड़ा झटका ये लगा कि उसके अपने सबसे करीबी ने भी उसका साथ नहीं दिया। दरअसल राजू मदान का मदान कार्डस के नाम पर डिब्बों का कारोबार है। इस कारण उनकी शहर के एक बड़े मिठाई वालों के साथ हद से ज्यादा नजदीकियां थी। 2022 में जब रमन को सेंट्रल हलके से टिकट मिली थी तो उसमें भी उक्त मिठाई वाले की अहम भूमिका रही थी।
रमन के विधायक बनने के बावजूद राजू मदान ने मिठाई वाले से रिश्ता नहीं छोड़ा और संपर्क बनाए रखा। अब जब रमन को विजिलेंस ने गिरफ्तार किया, तब से मदान फरार चल रहे थे। पहले कहा जा रहा था कि विजिलेंस राजू मदान को नामजद नहीं करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। विजिलेंस ने राजू को नामजद कर लिया है। साथ ही आम आदमी पार्टी ने मिठाई वालों के बेहद करीबी प्रमुख कारोबारी नितिन कोहली को जालंधर सेंट्रल का हलका इंचार्ज लगा दिया है।
समय का फेर ऐसा पलटा कि अब राजू मदान अकेले पड़ गए हैं और फरार हैं। भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही पंजाब सरकार की जंग में कोई भी रमन और राजू मदान की मदद करने की हामी तक नहीं भर रहे। रमन की गिरफ्तारी के प्रकरण से रमन के कपड़ों के कारोबार के साथ-साथ मदान का भी कारोबार प्रभावित हो गया है। अब देखना ये होगा कि ये पूरा माहौल शांत होन के बाद राजू के मिठाई वालों के साथ रिश्ते कैसे रहते हैं।