डल्लेवाल से मिलने आए दो किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया, लुधियाना के DMC अस्पताल के बाहर हंगामा
Punjab News Live -PNL
November 28, 2024
ताजा खबर, पंजाब, लुधियाना, होम
लुधियाना, (PNL) : पंजाब और हरियाणा के खनौरी बॉर्डर से हिरासत में लिए गए किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिलने पहुंचे किसानों ने लुधियाना डीएमसी में हंगामा कर दिया। पुलिस उन्हें डल्लेवाल से मिलने से रोक रही थी। इससे किसान भड़क गए और हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद माहौल को शांत करने के लिए पुलिस ने 2 नेताओं को हिरासत में ले लिया है। उन्हें अपने साथ थाने ले गई है। वहीं, कई किसान डीएमसी में ही डटे हुए हैं। वे किसान नेता डल्लेवाल से मिलने की जिद पर अड़े हुए हैं।
मंगलवार को हिरासत में लिए गए थे डल्लेवाल
भारतीय किसान यूनियन के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को अनशन पर बैठने से ठीक पहले बीते मंगलवार की सुबह सवेरे साढ़े तीन बजे खन्नौरी बॉर्डर से हिरासत में ले लिया और उन्हें लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया। भारतीय किसान यूनियन के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को अनशन पर बैठने से ठीक पहले बीते मंगलवार की सुबह सवेरे साढ़े तीन बजे खन्नौरी बॉर्डर से हिरासत में ले लिया और उन्हें लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया।