पंजाब में देखिए कल किस जिले में और कैसे होगा मॉक ड्रिल, कहां होगा ब्लैकआउट? Pakistan से लड़ने की तैयारी!
Punjab News Live -PNL
May 6, 2025
चंडीगढ़, ताजा खबर, पंजाब, होम
चंडीगढ़, (PNL) : पहलगाम अटैक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन बढ़ गई है. दोनों देशों के बीच कोल्ड वॉर जारी है इसलिए गृह मंत्रालय ने देश के कई राज्यों को कल यानी 7 मई को सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल आयोजित करने के निर्देश दिए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक कल शाम 7 बजे देशभर के 244 जिलों में मॉक ड्रिल हो सकती है. इनमें पंजाब के 20 सिविल डिफेंस जिले भी शामिल हैं. कल कई जगहों पर सायरन बजेंगे और ब्लैकआउट भी होगा. छिपाने का अभ्यास, निकासी अभ्यास और नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण भी होगा. सबसे पहले देखिए मॉक ड्रिल में होगा क्या?
पंजाब के इन जिलों में होगा ब्लैकआउट ☝️☝️
कैसे होगा ये सिविल डिफेंस मॉक ड्रील?
•हवाई सायरन: सायरन की जांच होगी ताकि लोगों को हवाई खतरे की चेतावनी देने वाली प्रणाली की प्रभावशीलता जांची जा सके.
•ब्लैकआउट: शहरों में रोशनी बंद (Mockdrill) की जाएगी ताकि रात में हवाई हमलों से बचा जा सके.
•छिपाने का अभ्यास: बिजली संयंत्र, संचार केंद्र और सैन्य ठिकानों को हवाई निगरानी से छिपाने का अभ्यास होगा.
•निकासी अभ्यास: लोगों को खतरनाक क्षेत्रों से सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की योजना की जांच होगी.
•नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण: स्कूल, कॉलेज, कार्यालय और सामुदायिक केंद्रों में लोगों को आश्रय लेने, प्राथमिक चिकित्सा देने और आपात स्थिति में शांत रहने की जानकारी दी जाएगी
•बताते चलें कि भारत सरकार मॉक ड्रिल का अभ्यास 1971 युद्ध के बाद पहली बार इतने बड़े स्तर पर कर रही है. इसका उद्देश्य युद्ध जैसी स्थिति में आम जनता, प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों को तैयारी करना है. पाकिस्तान के साथ बढ़ती टेंशन के बीच भारत ने अपनी ओर से तैयारियां तेज कर दी हैं. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों (Terrorist) ने 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पहले भारत पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए सिंधु जल संधि को स्थगित करने और अटारी सीमा पर इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट को बंद करने का कदम उठा चुका है.