पंजाब में निगम चुनाव दौरान आप नेताओं के करीबी रिश्तेदारों को नहीं मिलेगी पार्षद टिकट, वालंटियर को मिलेगा मौका, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
December 6, 2024
चंडीगढ़, ताजा खबर, पंजाब, होम
चंडीगढ़, (PNL) : पंजाब में जल्द ही नगर निगम चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां ने कमर कस ली है। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बड़ा फैसला लिया है। सूत्र बताते हैं कि आप की लीडरशिप ने ये तय किया है कि आप नेताओं के करीबी रिश्तेदारों को टिकट नहीं दी जाएगी। पार्टी अपने वालंटियर्स को मौका देने जा रही है।
जो आप विधायक, जिला प्रधान और हलका इंचार्ज अपने करीबी रिश्तेदारों को टिकट दिलवाने के चाहवान है, उन्हें बड़ा झटका लगा है। क्योंकि बीते दिनों पांच उप-चुनाव हुए हैं, जिसमें चार पर आप ने जीत दर्ज की है। वहां पर वालंटियर्स ने अपने-अपने वार्ड में जी तोड़ मेहनत की, जिसका नतीजा भी सामने आया।
इसी के चलते आम आदमी पार्टी अपने वालंटियर्स को नाराज नहीं करना चाहती और ये फैसला लिया है कि मेहनती वालंटियर्स को ही टिकट दी जाएगी। इस फैसले के बाद उन नेताओं के चेहरे उदास हो जाएंगे जो अपने रिश्तेदारों को मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर बनाने का सपना देख रहे हैं। फिलहाल आने वाला समय बताएगा कि किसे टिकट मिलती है।