Monday , December 8 2025
Breaking News

पंजाब सरकार ने अनाथ और आश्रित बच्चों के लिए 242 करोड़ रुपए से अधिक की वित्तीय सहायता जारी की : डॉ. बलजीत कौर

चंडीगढ़, (PNL) : पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार अनाथ और आश्रित बच्चों के भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए वित्तीय और सामाजिक सहायता योजनाओं के माध्यम से निरंतर कार्य कर रही है।

डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि राज्य भर के आश्रित बच्चों को अब तक कुल 242.77 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता जारी की जा चुकी है। यह सहायता उन बच्चों के लिए है, जिनके माता-पिता में से एक या दोनों का निधन हो चुका है या जिनके परिवार गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष 2025–26 के लिए इस योजना के तहत 410 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया गया है। वर्तमान में राज्य के 2,32,290 बच्चों को नियमित वित्तीय सहायता मिल रही है, जिससे वे अपनी पढ़ाई जारी रख पा रहे हैं, बेहतर परवरिश प्राप्त कर रहे हैं और जीवन स्तर में सुधार ला रहे हैं।

डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार पूरी तरह से वचनबद्ध है कि पंजाब का कोई भी बच्चा अपनी बुनियादी जरूरतों, देखभाल और विकास के अवसरों से वंचित न रहे। सरकार द्वारा दी जा रही यह निरंतर सहायता समाज के सबसे कमजोर वर्गों के प्रति उसकी संवेदनशीलता और मानवता का प्रतीक है।

मंत्री ने आगे बताया कि विभाग आश्रित बच्चों के लिए एकीकृत विकास कार्यक्रमों पर भी काम कर रहा है, जैसे कि कौशल विकास, परामर्श (काउंसलिंग) और शैक्षणिक सहायता, ताकि वे बड़े होकर आत्मनिर्भर जीवन जी सकें। डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि पंजाब सरकार का उद्देश्य केवल वित्तीय सहायता तक सीमित नहीं है — बल्कि हर बच्चे को आत्मविश्वासी और योग्य नागरिक के रूप में तैयार करना है।

About Punjab News Live -PNL

Check Also

जालंधर नगर निगम में 35 साल बाद 1196 सफाई सेवकों की नई भर्ती को मिली मंजूरी, नितिन कोहली और मेयर वनीत धीर की कोशिशों से मिली सफलता

जालंधर, (PNL) : जालंधर नगर निगम की तीन दशकों से चली आ रही मांग आज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!