अमृतपाल सिंह के पिता ने किया अपनी पार्टी बनाने का ऐलान, दरबार साहिब पहुंचकर की अरदास, पढ़ें क्या बोले
Punjab News Live -PNL
September 29, 2024
चंडीगढ़, ताजा खबर, पंजाब, होम
अमृतसर, (PNL) : वारिस पंजाब दे के मुखी और सांसद अमृतपाल सिंह के माता पिता ने आज गोल्डन टेंपल में ऐलान किया कि वो अपनी आवाज उठाने के लिए एक नई पार्टी बनाएंगे। आवाज ए पंजाब की चौथी सालगिरह पर अमृपाल सिंह का परिवार गोल्डन टेंपल माथा टेकने और अरदास करने पहुंचा था।
गोल्डन टेंपल में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी के साथ नतमस्तक होने का बाद अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने कहा कि पंजाब के लोग राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक तौर पर बेहद नाजुक हालातों से गुजर रहे हैं।
इसीलिए उन्होंने आज अरदास की है कि वो एक राजनीतिक पार्टी बनाएंगे। उन्होंने सारी संगत का पहले सुझाव लिया था और आज गुरु साहिब से आज्ञा ली है और आने वाले समय में पंजाब के सिख हितों की पूर्ति करने वाली पार्टी को बनाएंगे। उन्होंने कहा कि वो सभी जात पात धर्म से ऊपर उठकर पार्टी बनाएंगे।