Wednesday , November 12 2025

स्वर्गीय सरदार बूटा सिंह पर टिप्पणी के माध्यम से राजा वड़िंग ने अपनी मनुवादी सोच का प्रदर्शन किया : हरभजन सिंह ई.टी.ओ.

चंडीगढ़, (PNL) : देश के पूर्व गृह मंत्री स्वर्गीय सरदार बूटा सिंह पर की गई टिप्पणियों के माध्यम से कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने अपनी मनुवादी मानसिकता को उजागर किया है। यह बात आज यहां जारी प्रेस नोट में कैबिनेट मंत्री सरदार हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने कही।

उन्होंने कहा कि राजा वड़िंग जिस व्यक्ति को वीडियो में “पठे पाऊण वाला” कह रहा है, वही व्यक्ति बी.ए. ऑनर्स, एम.ए. और पी.एच.डी. की डिग्रियों के साथ-साथ पत्रकारिता समेत कई क्षेत्रों में काम करने के बाद सन् 1962 में मात्र 25 वर्ष की आयु में संसद सदस्य बने थे।

सरदार हरभजन सिंह ई.टी.ਓ. ने कहा कि राजा वड़िंग द्वारा की गई रंग-आधारित टिप्पणी संविधान का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि यह बयान राजा वड़िंग की अनुसूचित जातियों के प्रति सोच को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी शुरू से ही दलित विरोधी रही है और इस पार्टी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर का भी सदैव विरोध किया था। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी के विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने भी एक दलित विधायक को संबोधित करते हुए कहा था कि “यह किस तरह का मटेरियल विधानसभा में आ गया है।”

सरदार हरभजन सिंह ई.टी.ਓ. ने कहा कि भारत का अनुसूचित जाति समाज सदा डॉ. भीमराव अंबेडकर का ऋणी रहेगा, जिन्होंने संविधान के माध्यम से सबको समानता के अधिकार दिए। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा न होता, तो राजा वड़िंग जैसे कांग्रेसी नेता दलितों को ऊपर उठने का अवसर कभी न देते।

About Punjab News Live -PNL

Check Also

धर्मेंद्र के निधन की खबरें गलत, हेमा मालिनी और ईशा देओल ने कहा- हालत स्थिर है, रिकवरी कर रहे हैं

मुंबई, (PNL) : बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के निधन होने की खबर गलत निकली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!