Wednesday , April 24 2024
Breaking News

Notice: Trying to get property 'post_excerpt' of non-object in /home/punjabnewslive/domains/punjabnewslive.co.in/public_html/wp-content/themes/sahifa/framework/parts/post-head.php on line 73

पंजाब में सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने पेश की नई मिसाल, मेरिट सूची में आने पर छात्रों को अपनी जेब से करवाई हवाई यात्रा

न्यूज डेस्क, (PNL) : पंजाब के एक सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल ने एक नई मिसाल पेश की है। फिरोजपुर जिले के एक सरकारी स्कूल के चार छात्रों ने 12 साल बाद राज्य बोर्ड परीक्षा की मेरिट सूची में जगह बनाई, तो प्रिंसिपल ने उनकी हवाई यात्रा की इच्छा को पूरा कर दिया है।

फिरोजपुर के जीरा में शहीद गुरदास राम मेमोरियल गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल (गर्ल्स) के प्रिंसिपल राकेश शर्मा के मुताबिक, स्कूल की 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्र पिछले 12 सालों से पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षा की मेरिट लिस्ट में जगह नहीं बना रहे थे।

उन्होंने बताया कि मैंने एक प्रार्थना सभा में घोषणा की कि अगर 10वीं या 12वीं कक्षा का कोई भी छात्र बोर्ड परीक्षा में योग्यता स्थान हासिल करता है, तो मैं देश के भीतर उनकी पसंद के किसी भी गंतव्य के लिए हवाई यात्रा सुनिश्चित करूंगा। स्कूल के अधिकतर छात्र गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों से हैं। इसके बाद चार छात्रों 10 वीं कक्षा के दो और 12 वीं कक्षा के दो ने अंतिम परीक्षा में मेरिट प्राप्त की।

शर्मा ने कहा कि बारहवीं कक्षा की दो छात्राएं भजनप्रीत कौर और सिमरनजीत कौर पिछले साल नवंबर में एक विमान से अमृतसर से गोवा उनके खर्च पर गई थीं। अब दो अन्य छात्र जनवरी के अंतिम सप्ताह में एक उड़ान से अमृतसर से दिल्ली जाएंगे।

उन्होंने कहा कि वे राष्ट्रपति भवन, लाल किला और राष्ट्रीय राजधानी के अन्य स्थानों का दौरा करेंगे। दो छात्रों के हवाई यात्रा सुविधा का लाभ उठाने के बाद शर्मा ने कहा कि 10वीं और 12वीं कक्षा के 22 अन्य छात्रों ने अब मेरिट प्राप्त करने के लिए अपना पंजीकरण कराया है।

About Punjab News Live -PNL

Check Also

जालंधर का बड़ा पुलिस अधिकारी भी उतरेगा राजनीति के मैदान में, आज करेंगे बीजेपी ज्वाइन, पढ़ें

जालंधर, (PNL) : हाल ही में एसएसपी रैंक से रिटायर हुआ एक बड़ा पुलिस अधिकारी …

error: Content is protected !!