पंजाब में बड़ी लापरवाही : सिविल अस्पताल में बदल गई लाशें, संस्कार भी हो गया, मामला उलझा
Punjab News Live -PNL
December 25, 2022
अमृतसर, पंजाब, बटाला, होम
न्यूज डेस्क, (PNL) : पंजाब से बड़ी लापरवाही सामने आई है। सिविल अस्पताल बटाला में कर्मचारियों की लापरवाही से शव बदल दिए गए हैं और एक शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया. शव बदले जाने से माहौल तनावपूर्ण हो गया है. जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले रेल हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जिसकी पहचान नहीं हो पाई थी. वह शव सिविल अस्पताल में पड़ा था. तभी कल सड़क हादसे में मारे गए घसीटपुर निवासी सुरिंदर सिंह का शव भी अस्पताल पहुंच गया. आज सुबह रेल रेलकर्मियों को अस्पताल कर्मचारियों ने लावारिस लाश देने की बजाए सुरिंदर सिंह की लाश दे दी. रेलकर्मियों ने लावारिस लाश समझकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया.
सुबह जब हादसे में मारे गए सुरिंदर सिंह के परिजन उसका शव लेने पहुंचे तो वहां लावारिस का शव पड़ा था, जिसे लेकर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर पहुंचे जीआरपी के कर्मचारी ने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता. वे जांच अधिकारी के साथ ट्रेन हादसे में मारे गए लापता व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए लेकर आए थे, लेकिन जब सुरिंदर सिंह का शव नगर परिषद को सौंपा गया तो वह मौके पर नहीं बल्कि मौके पर मौजूद थे. जांच अधिकारी के शव को नगर परिषद कर्मचारियों को सौंप दिया गया है. वहीं, सिविल अस्पताल के एसएमओ रविंदर पाल ने बताया कि दोनों शव पुलिस कर्मियों के हस्ताक्षर लेकर उन्हें सौंप दिए गए हैं. जहां लापरवाही हुई है उसकी जांच के लिए एक बोर्ड का गठन किया गया है और लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.