अमृतसर, (PNL) : इस समय की दुखद खबर अमृतसर से आ रही है। दरबार साहिब के बिल्कुल नजदीक स्थित गुरुद्वारा बाबा अटल राय जी की बहुमंजिला इमारत से कूदने या गिरने के कारण एक लड़की की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 10 बजे नौ मंजिला गुरुद्वारा साहिब की सातवीं मंजिल से एक लड़की ने छलांग लगा दी और नीचे परिक्रमा में संगमरमर के पत्थर पर गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसके कूदने या गिरने का कारण और उसका नाम और घर का पता अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।