जालंधर में 15 अगस्त वाले दिन फगवाड़ा गेट समेत ये 12 प्रमुख मार्किटें रहेंगी बंद, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
August 14, 2024
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : स्वतंत्रता दिवस के चलते फगवाड़ा गेट में इलेक्ट्रानिक और इलेक्ट्रकिल दुकानें 15 अगस्त वाले दिन बंद रहेंगी। ये जानकारी फगवाड़ा गेट इलेक्ट्रानिक के प्रधान बलजीत सिंह आहलुवालिया और इलेक्ट्रिक के प्रधान अमित सहगल ने दी। उन्होंने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी आजादी दिवस पर फगवाड़ा गेट और उसके साथ लगती करीब 12 मार्किटें बंद रहेंगी।