जालंधर वेस्ट में लोकसभा चुनाव दौरान हुए झगड़े मामले में बड़ा मोड़, बीजेपी नेता योगेश मल्होत्रा पर छेड़खानी और एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज
Punjab News Live -PNL
July 3, 2024
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : वेस्ट हलके में लोकसभा चुनाव दौरान कांग्रेसी नेता सुमित मिंटू के साथ हुए झगड़े के मामले में नया मोड़ आ गया है। थाना पांच की पुलिस ने बीजेपी नेता योगेश मल्होत्रा के खिलाफ छेड़खानी और एससी एसटी एक्ट के तहत क्रास केस दर्ज किया है। ये केस बस्ती गुजां की रजनी अंगुराल के बयानों पर दर्ज किया गया है। रजनी अंगुराल ने कहा कि चुनाव वाले दिन योगेश मल्होत्रा ने उनके साथ मारपीट और छेड़खानी की और फिर जातिसूचक शब्द भी बोले। बता दें कि पुलिस ने पहले योगेश के बयानों पर सुमित मिंटू, रजनी अंगुराल व अन्यों पर मारपीट का केस दर्ज किया था। अब पुलिस ने योगेश के खिलाफ क्रास केस दर्ज किया है।