हार के बावजूद रवनीत सिंह बिट्टू बनेंगे मोदी सरकार में मंत्री, 2027 के पंजाब चुनाव के लिए भाजपा की तैयारी शुरू, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
June 9, 2024
ताजा खबर, देश विदेश, होम
लुधियाना, (PNL) : नरेंद्र मोदी आज शाम को प्रधानमंत्री के तौर लगातार तीसरी बार शपथ लेंगे। इससे पहले मोदी कैबिनेट में जिन सांसदों और नेताओं को जगह मिलने की संभावना है, उन्हें फोन कॉल के जरिए पीएमओ पहुंचने के लिए कहा गया। पंजाब की 13 सीटों में से बीजेपी एक भी सीट नहीं जीत पाई थी।
इस करारी हार बावजूद बिट्टू को पीएमओ से फोन कॉल आया, जिसके बाद वो दिल्ली पीएमओ पहुंच गए हैं। यानि उन्हें भी मोदी 3.0 में जगह मिलने जा रही है। हालांकि लुधियाना से वह चुनाव हार गए थे। कहा जा रहा है कि भाजपा 2027 की तैयारी कर रही है और बिट्टू पंजाब से भाजपा के सीएम चेहरा हो सकते हैं।
बता दें कि बिट्टू तीन बार कांग्रेस से सांसद रह चुके हैं और पंजाब के दिवंगत सीएम बेअंत सिंह के पौत्रे हैं। किसानों के खिलाफ बिट्टू मुखर हैं और पंजाब के किसानों को चुनावों के दौरान धमकी तक दी थी। बिट्टू लोकसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए थे।
बिट्टू ने कही ये बात
दिल्ली जाने से पहले रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि मेरे लिए ये बहुत बड़ी बात है। मुझे चुनाव हारने के बाद भी अपने मंत्रिमंडल में चुना है। इस बार पंजाब को प्राथमिकता दी गई है। मैं 2027 में विधानसभा चुनाव जीतने के लिए बीजेपी के लिए जमीन तैयार करूंगा।
बिट्टू ने इस दौरान कांग्रेस पर भी तंज कसा। उन्होंनेए कहा कि महज 2 साल पहले पंजाब की जनता ने कांग्रेस को नकार दिया था। आप जो काम कर रही है, वो सबको पता है। इसलिए लोगों के पास एक ही विकल्प है, वो है भाजपा। इसके साथ ही कहा कि अगर मौका मिला तो मैं पंजाब का मुख्यमंत्री बनना चाहूंगा।