डोंकी लगाकर अमेरिका में घुस रहे लोगों की किश्ती पानी में डूबी, 17 लोगों की मौत
punjab news live (PNL)
July 25, 2022
देश-विदेश, होम
नेशनल डेस्क, (PNL) : इस समय की बड़ी खबर अमेरिका से आ रही है। डोंकी लगाकर अमेरिका घुस रहे लोगों की किश्ती पानी में डूब गई है, जिससे 17 लोगों की मौत हो गई। फिलहाल अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पहचान के बाद ही पता चलेगा कि ये लोग किन-किन देशों से हैं। बता दें कि अमेरिका जाने के कई चाहवान गैर-कानूनी ढंग से यूएसए में प्रवेश करते हैं। इस दौरान कई बार लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ती है।