अमृतसर में खालसा कॉलेज के बाहर एक्टिवा सवार युवकों पर चली गोलियां, दो जख्मी
punjab news live (PNL)
June 1, 2022
अमृतसर, पंजाब, होम
अमृतसर, (PNL) : पंजाब में कानून-व्यवस्था की स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है और आए दिन गुंडागर्दी की घटनाएं हो रही हैं। आज दोपहर करीब साढ़े तीन बजे खालसा कॉलेज अमृतसर के बाहर पैदल जा रहे तीन युवकों ने एक्टिवा सवार दो युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को गंभीर हालत में निजी अस्पताल ले जाया गया। घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी क्राइम रशपाल सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। इस मौके पर डीसीपी रशपाल सिंह ने कहा कि उन्हें पता चला है कि युवती के मामले को लेकर युवकों में झगड़ा हुआ था और एक्टिवा सवार दो युवकों को दूसरी तरफ के युवकों ने अंधाधुंध गोली मार दी। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा और माहौल खराब नहीं होने दिया जाएगा।