हवेली के पास देर रात हादसा, बाइक सवार युवक-युवती को अज्ञात वाहन ने कुचला, जालंधर के युवक की मौत
punjab news live (PNL)
May 9, 2022
Uncategorized, जालंधर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : फगवाड़ा-जालंधर हाईवे पर बीती देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक एक लड़का और लड़की मोटरसाइकिल पर फगवाड़ा की ओर से जालंधर जा रहे थे, तभी हवेली के पास एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी और लड़के की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंचे हाईवे पुलिस के एसआई बिंदर पाल ने बताया कि फगवाड़ा की ओर से मोटरसाइकिल पर सवार एक लड़का व एक लड़की को पीछे से आ रहे अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव बड़िंग निवासी साहिल के रूप में हुई है जबकि लड़की की पहचान दीप नगर निवासी शिवानी के रूप में हुई है. पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।