PNL की खबर का असर, जालंधर के गांव बंबीयावाल में काटी गई कालोनी का जेडीए ने काम रोका, पढ़ें
punjab news live (PNL)
May 4, 2022
Uncategorized
जालंधर, (PNL) : लाइसेंस जारी होने से पहले गांव बंबीयावाल में काटी जा रही कालोनी का जेडीए ने काम रोक दिया है। PNL पर प्रमुखता से खबर छपने के बाद जेडीए अधिकारी मौके पर गए और वहां काम रुकवाया। जेडीए अधिकारियों का कहना है कि वहां सड़क का काम रोक दिया गया है। वहां पर पेड़ और झंडे सजावट के तौर पर लगाए गए हैं। बता दें कि दो दिन पहले PNL ने खुलासा किया था कि लाइसेंस जारी होने से पहले ही कॉलोनाइजर की तरफ से कालोनी काट दी गई। वहां बाकायदा सड़कें बनानी शुरू कर दी और वहां विदेशी पेड़ व झंडे भी लगा दिए गए। खबर के बाद आरटीआई एक्टिविस्ट रवि छाबड़ा की तरफ से शिकायत भी की गई, जिसके बाद जेडीए ने वहां काम रोक दिया है।