Friday , September 12 2025
Breaking News

12 जून को पंजाब बंद की कॉल, जालंधर में होगा सबसे ज्यादा असर, पढ़ें वजह

जालंधर, (PNL) : फर्जी एससी सर्टिफिकेट बनवाकर सरकारी नौकरी के मामले को लेकर रविदास समाज और वाल्मीकि समाज ने 12 जून को पंजाब बंद की कॉल की है। इस बंद का असर सबसे ज्यादा जालंधर में देखने को मिलेगा। अंबेदकर सेना के प्रधान बलविंदर बुग्गा और राजकुमार राजू ने बताया कि तकरीबन डेढ़ महीने से मोहाली में पक्का मोर्चा लगाकर बैठे प्रोफेसर हरनेक सिंह व उनके सहयोगियों के साथ मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अभी तक मुलाकात नहीं की है, जिसके चलते बंद की कॉल की गई है। इस मौके पर नैशनल वाल्मीकि सभा भारत के चेयरमैन सोनू हंस, उप चेयरमैन ऋषि सोंधी, प्रधान करण थापर, राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपक नाहर, महासचिव दलीप वडै़च, मीडिया प्रभारी विनोद नाहर, भगवान वाल्मीकि शक्ति क्रांति सेना के पंजाब प्रधान राजीव गोरा, बाबा संगत नाथ, बाबा चोलांग वाले, हरभजन लाल चोपड़ा, काकू अटवाल, राजन घई व अन्य भी मौजूद थे, ने फैसला लिया कि आम जनता औऱ पुलिस प्रशासन को विश्वास में लेकर शांतिपूर्ण ढंग से जालंधर शहर को बंद करवाने में सहयोग करेंगे।

About Punjab News Live -PNL

Check Also

पंजाब में 3 IPS अधिकारियों का तबादला, देखें लिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!