Thursday , April 25 2024
Breaking News

39 दिन की जिंदगी जीने वाली अमृतसर की अबाबत बनी देश की यंगेस्ट डोनर, पीएम मोदी ने सराहा, पढ़ें पूरी खबर

नई दिल्ली, (PNL) : महज 39 दिन का जिंदगी जीने वाली अमृतसर की अबाबत को देश की सबसे यंगेस्ट डोनर का खिताब मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबाबत के माता-पिता को फोन कर उनकी सोच को सराहा। कहा, आपका फैसला साहसिक और प्रेरणादायक है। दरअसल अमृतसर में डॉ. सुखबीर सिंह संधू और प्रो. सुप्रीत कौर की बेटी अबाबत को सिर्फ 39 दिन की जिंदगी मिली थी। निधन के बाद माता-पिता ने बेटी की दोनों किडनियां डोनेट करने का फैसला किया।

खेतीबाड़ी विभाग में एडीओ डॉ. सुखबीर सिंह संधू ने बताया, बड़ी मन्नतों के बाद 28 अक्टूबर 2020 को घर के आंगन में अबाबत की किलकारी गूंजी थी। 24 दिन तक सब सामान्य था। वह पूरी तरह ठीक थी। अचानक उसे अटैक आया और पीजीआई ले जाना पड़ा। पता चला के उसके दिमाग में नसों का गुच्छा बना हुआ है। डॉक्टरों के मुताबिक हार्ट का साइज बढ़ गया था। काफी चलता करवाया पर कोई लाभ नहीं हुआ।

आखिर में हार्ट अटैक आया और 39 दिन बाद 5 दिसंबर 2020 को अबाबत हम सभी को छोड़कर चली गई। बेटी की अचानक मौत से परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा। सरकारी गर्ल्स स्कूल अजनाला में लेक्चरर पत्नी और उन्होंने बेटी के ऑर्गन डोनेट करने का फैसला किया। बेटी के जाने का गम कभी नहीं भूलेगा पर सुकून है कि उसके शरीर का कुछ हिस्सा कहीं न कहीं कायम रहेगा। अब पूरे परिवार ने ऑर्गन ट्रांसप्लांट का फार्म भरे दिया है।

वहीं पीएम ने ऑर्गन ट्रांसप्लांट के सख्त नियम सरल करने का भी एलान किया। कहा, ऑर्गन डोनेशन के लिए 65 साल की उम्र सीमा समाप्त की जा रही है। अब कोई भी किसी भी राज्य में जाकर बिना रुकावट ट्रांसप्लांट करवा सकता है।

About Punjab News Live -PNL

Check Also

जालंधर : पूर्व एसएसपी हरविंदर सिंह डल्ली हुए भाजपा में शामिल, विजय रुपाणी ने करवाया ज्वाइन

जालंधर, (PNL) : पूर्व एसएसपी हरविंदर सिंह डल्ली आज भाजपा में शामिल हो गए हैं। …

error: Content is protected !!