Wednesday , April 24 2024
Breaking News

जालंधर : बाठ कैसिल के मालिक को ब्लैकमेल करने आए निगम के एटीपी रवि पंकज, बीजेपी नेता अरविंद मिश्रा समेत दो शिव सेना नेता गिरफ्तार, पढ़ें क्या बोले रिसॉर्ट मालिक

जालंधर, (PNL) : जालंधर-फगवाड़ा हाईवे पर स्थित बाठ कैसिल रिसॉर्ट के मालिक नरिंदर बाठ को ब्लैकमेल करने आए निगम के एटीपी रवि पंकज, बीजेपी नेता अरविंद मिश्रा, शिव सेना नेता कुनाल कोहली और आशीष अरोड़ा को मोहाली विजिलेंस ने गिरफ्तार किया है। इन सभी को देर रात टीम अपने साथ ले गई है और सभी के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज किया गया है।

रिसॉर्ट मालिक नरिंदर बाठ ने कहा कि वे परेशान हो चुके थे क्योंकि उक्त लोग उन पर दबाव बना रहे थे कि उनके रिसॉर्ट में कुछ खामियां है। वह आठ लाख रुपए दें, वरना उनके खिलाफ नगर निगम एक्शन लेगा। इस पर उन्होंने पहले विजिलेंस में शिकायत कर दी। विजिलेंस टीम देर शाम ट्रैप लगाकर बाठ कैसल में बैठ गई। नरिंदर बाठ ने एटीपी रवि पंकज, अरविंद मिश्रा और दोनों शिवसेना नेताओं को यह कहकर बुलाया कि पेमेंट का इंतजाम हो चुका है और वह आकर ले जाएं।

सभी एकसाथ आ गए। जब उक्त लोग रिश्वत ले रहे थे तो विजिलेंस ने उन्हें पकड़ लिया। विजिलेंस टीम ने जैसे ही उन्हें पकड़ा तो मिश्रा और दोनों शिव सेना नेता दादागिरी पर उतर आए और हंगामा करना शुरू कर दिया ताकि वे विजिलेंस के चंगुल से निकल सकें। भागने की कोशिश में हाथापाई तक करनी शुरू कर दी। इसके बाद विजिलेंस ने सबको आड़े हाथ ले लिया।

नरिंदर बाठ ने कहा कि वह जानते थे कि मिश्रा की जालंधर में सैटिंग है। अगर वह जालंधर शिकायत करते तो शायद मिश्रा को पता चल जाता। इसलिए उन्होंने मोहाली विजिलेंस में शिकायत दी ताकि इनकी गिरफ्तारी में कोई अड़चन ना आए।

 

About Punjab News Live -PNL

Check Also

जालंधर का बड़ा पुलिस अधिकारी भी उतरेगा राजनीति के मैदान में, आज करेंगे बीजेपी ज्वाइन, पढ़ें

जालंधर, (PNL) : हाल ही में एसएसपी रैंक से रिटायर हुआ एक बड़ा पुलिस अधिकारी …

error: Content is protected !!