पंजाब से बड़ी खबर, पिता के साथ बाइक पर जा रहे 6 साल के बच्चे की गोली मारकर हत्या, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
March 17, 2023
पंजाब, मानसा, लुधियाना, होम
न्यूज डेस्क, (PNL) : इस समय की बड़ी पंजाब के मानसा से आ रही है। मानसा के कोटली कलां गांव में मोटरसाइकिल सवार युवकों ने 6 वर्षीय बच्चे की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली लगने से बच्चे की बहन भी घायल हो गई। जानकारी के मुताबिक जसप्रीत सिंह अपने 6 साल के बेटे उदयवीर और बेटी नवसीरत को लेकर अपने घर जा रहा था। इसी बीच दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आए और गोली चला दी, जो उदयवीर को जा लगी।
मृतक के चाचा रुपिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका भतीजा जसप्रीत सिंह अपने घर से अपने बेटे और बेटी को लेकर अपने घर जा रहा था इसी दौरान बाइक सवारों ने उस पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से उदयवीर की मौत हो गई, जबकि उदयवीर की बहन नवसीरत को चाकू मार दिया गया। यह घटना गुरुवार शाम की है।
गोली लगने के बाद बच्चे को घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसएसपी डॉ. नानक सिंह व डीएसपी संजीव गोयल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गांव कोटली कलां में जांच की। डीएसपी संजीव गोयल ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।