Wednesday , April 24 2024
Breaking News

अमृतसर शहर के सौन्दर्यीकरण एवं विकास कार्यों पर 6.90 करोड़ रुपए खर्च करेगी पंजाब सरकार : डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर

चंडीगढ़, (PNL) : मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के लोगों को बुनियादी सुविधाएँ, साफ़-सुथरा एवं प्रदूषण मुक्त वातावरण मुहैया करवाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
इस दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा अमृतसर शहर के सौन्दर्याीकरण एवं विकास कार्यों पर तकरीबन 6.90 करोड़ रुपए का खर्चा करने का फ़ैसला लिया है।

इस बात का खुलासा करते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने कहा कि सीएनजी आधारित शवदाह गृह प्रदान करने और स्थापित करने के साथ-साथ हर पक्ष से शवदाह गृह के सुधार के लिए करीब 3.91 करोड़ रूपए ख़र्च किए जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि इसके अलावा फेज़-2 के अधीन गुरू अमरदास एवेन्यू वॉर्ड नंबर-3 की अलग-अलग गलियों के जीर्णोद्धार और विकास के लिए 48.50 लाख रुपए ख़र्च करने का फ़ैसला लिया गया है।

कैबिनेट मंत्री, डॉ. निज्जर ने कहा कि अमृतसर शहर के दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र पंडूरा सुल्तानविंड के वार्ड-6 में 15 पार्कों का पुनर्विकास और सौन्दर्यीकरण करने के लिए तकरीबन 1.51 करोड़ रुपए ख़र्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसके अलावा करीब 1.00 करोड़ रुपए से अधिक के अन्य विकास कार्य किए जाएंगे।

स्थानीय निकाय मंत्री, डॉ. निज्जर ने कहा कि विभाग द्वारा इन कार्यों के लिए प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी गई है। इन कार्यों के लिए स्थानीय निकाय विभाग द्वारा पंजाब सरकार की वेबसाईट  www.eproc.punjab.gov.inपर टेंडर अपलोड कर दिए गए हैं। अगर टेंडरों में किसी किस्म का संशोधन करने की ज़रूरत होगी तो इस संबंधी जानकारी इसी वेबसाईट पर उपलब्ध करवाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है। इसलिए यदि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाता है तो उसको बख़्शा नहीं जाएगा। कैबिनेट मंत्री डॉ. निज्जर ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि विभाग के कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित बनाई जाए।

About Punjab News Live -PNL

Check Also

जालंधर का बड़ा पुलिस अधिकारी भी उतरेगा राजनीति के मैदान में, आज करेंगे बीजेपी ज्वाइन, पढ़ें

जालंधर, (PNL) : हाल ही में एसएसपी रैंक से रिटायर हुआ एक बड़ा पुलिस अधिकारी …

error: Content is protected !!