Friday , April 19 2024
Breaking News

पगड़ी के ऊपर हिमाचली टोपी पहनने से सिख संगठनों के निशाने पर आए पूर्व सीएम चन्नी, तुरंत मांगी माफी, पढ़ें पूरा मामला

चंडीगढ़, (PNL) : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चरणजीत सिंह चन्नी की शुक्रवार को एक फोटो वायरल हो गई, जिसको लेकर विवाद छिड़ गया। दरअसल गत दिन हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिलने के दौरान चन्नी को सम्मानित किया गया। इस दौरान उनकी पगड़ी के ऊपर हिमाचली टोपी पहनाई। इसके बाद चन्नी सिख संगठनों के निशाने पर आ गए। वहीं पूरे विवाद में चन्नी ने माफी मांग ली है। साथ ही उन्होंने कहा है कि इस बारे में उनकी श्री अकाल तख्त के जत्थेदार से फोन पर बात हो गई है। उन्होंने गलती की माफी मांग ली है। वे शनिवार को अकाली तख्त के जत्थेदार के पास जाएंगे और लिखित में माफीनामा देकर आएंगे।

संत सिपाही सोसाइटी लुधियाना के दविंदर सिंह ने पूर्व सीएम चन्नी को फोन कर पगड़ी पर टोपी रखने से पगड़ी के अपमान होने की बात कही। दविंदर सिंह ने उन्हें सिख पंथ में पगड़ी के सम्मान की बात बताई और श्री अकाल तख्त के समक्ष पेश होकर माफी मांगने की बात कही। चन्नी ने कहा कि यह गलती से हुआ। असल में हिमाचल प्रदेश में जब किसी को सम्मानित किया जाता है तो उसके सिर पर हिमाचली टोपी पहनाई जाती है। हालांकि उन्होंने जल्द ही टोपी हटा दी थी। उसका उन्हें खेद है। किसी ने सोशल मीडिया पर फोटो डाल दी। अब यह फोटो हटा दी गई है। चन्नी ने उन्हें कहा कि वह माफी मांगते हैं।

About Punjab News Live -PNL

Check Also

पंजाब में आज शाम छह बजे से तीन दिन के लिए बंद हुए शराब ठेके, पढ़ें किन-किन इलाकों में

न्यूज डेस्क, (PNL) : पंजाब में आज शाम छह बजे से 3 दिन के लिए …

error: Content is protected !!