Friday , March 31 2023
Breaking News

पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम ओपी सोनी के घर पर विजिलेंस ने मारा छापा, पढ़ें

Spread the News

अमृतसर, (PNL) : पंजाब के अमृतसर से बड़ी खबर है। राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम ओम प्रकाश सोनी के घर पर विजिलेंस ब्यूरो ने छापेमारी की है। चंडीगढ़ से विजिलेंस विभाग टीम अमृतसर में पूर्व डिप्टी सीएम के घर पहुंची है। विजिलेंस की टीम ने घर में प्रॉपटी के कागजों की जांच की है और प्रॉपर्टी असेसमेंट भी करवाई गई है।

जानकारी के अनुसार विजिलेंस की टीमें पूर्व डिप्टी सीएम के होटल और फार्म हाऊस पर पहुंची। SSP विजिलेंस वरिंदर सिंह ने बताया कि ओपी सोनी की आमदनी से अधिक इनकम के संबंध में जो इंक्वायरी चल रही है, उस मामले में चंडीगढ़ से टीम पहुंची है। उनकी प्रॉपर्टी की असेसमेंट करवाई जा रही है। अभी तक जो प्रॉपर्टियां सामने आई हैं, उनकी जांच की जा रही है। भविष्य में भी जो प्रॉपर्टियां सामने आएंगी, उनकी भी जांच की जाएगी।

error: Content is protected !!