बड़ी खबर : लुधियाना में पूर्व विधायक सिमरजीत सिंह बैंस पर भतीजे ने चलाई गोलियां, Defender कार में थे सवार, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
September 13, 2025
ताजा खबर, पंजाब, लुधियाना, होम
लुधियाना, (PNL) : पंजाब के लुधियाना से इस समय की बड़ी खबर आ रही है। पूर्व विधायक सिमरजीत बैंस की गाड़ी पर उनके बड़े भाई के बेटे ने फायरिंग कर दी है। इस वारदात में बैंस बाल-बाल बच गए। घटना उस समय हुई जब बैंस अपनी गाड़ी में सवार थे। अचानक उनकी गाड़ी पर गोलियां चला दीं। हालांकि, गनीमत यह रही कि उन्हें कोई चोट नहीं आई।
फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज दोनों बैंस ब्रदर्स में विवाद बढ़ गया, जिसके बाद एक भाई परमजीत सिंह के बेटे जगजोत सिंह ने डिर्फेडर गाड़ी में बैठे सिमरजीत सिंह बैंस पर फायरिंग कर दी। वहीं आपको बता दें कि इस मामले में अभी बैंस ब्रदर्स का कोई बयान सामने आई नहीं है। ये मामला कांग्रेस हाईकमान के पास भी पहुंच गया है।