पंजाबी गायक राजवीर जवंदा के अंतिम संस्कार में गायक गगन कोकरी, जसबीर जस्सी समेत 150 लोगों के फोन हुए चोरी, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
October 11, 2025
ताजा खबर, पंजाब, लुधियाना, होम
जगराओं, (PNL) : पंजाबी गायक राजवीर जवंदा क लुधियाना जिले के जगराओं के गांव पौना में 9 अक्टूबर को अंतिम संस्कार किया गया। संस्कार पर हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। खुद मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान भी आए थे। सीएम आने के कारण कड़े सुरक्षा प्रबंध भी किए गए थे, लेकिन फिर भी 150 से अधिक लोगों के फोन चोरी हो गए। लोगों की जेबें कट जाने से लाखों रुपए चोरी भी हुए।
सिंगर गगन कोकरी ने कहा कि राजवीर के साथ जिन लोगों का रोजाना का मिलना जुलना नहीं था, वह लोग भी परिवार के साथ संवेदना व्यक्त करने आए थे। कई कलाकार तो ऐसे भी आए थे, जो कभी राजवीर को मिले भी नहीं थे। फिर भी परिवार के साथ उनकी संवेदना थी। इस दुख की घड़ी में कुछ ऐसे लोग भी है, जो पूरी प्लानिंग के साथ संस्कार पर आए।
इन लोगों ने 150 से अधिक लोगों के मोबाइल फोन चुराए। मेरा खुद का मोबाइल, जसबीर जस्सी, पिंकी धालीवाल के दो मोबाइल चोरी हुए। बास म्यूजिक डायरेक्टर का मोबाइल भी गायब हुआ। मेरे खुद की पहचान वाले जो लोग है, उनके यदि पैसों की बात करें, तो करीब 2 से 3 लाख रुपए चोरी हो गए। कई लोग तो ऐसे भी होंगे, जिनका अभी पता ही नहीं और जिन्होंने पुलिस को शिकायत भी नहीं लिखवाई होगी।
मैं हैरान हूं, ऐसे लोगों से जो प्लानिंग के साथ आए और ये सोच कर आए कि उन्होंने चोरी करनी है। भगवान ने इन लोगों को पता नहीं कौन से सजा देनी है। बात हमारे मोबाइल फोन चोरी होने की नहीं है, बल्कि इन लोगों की सोच की बात है। मेले या रैलियों पर तो मान सकते है कि मोबाइल चोरी हो जाते है या जेब कट जाती है, लेकिन संस्कारों पर इस तरह से चोरी होना बहुत गलत है।
20 से 25 लोगों का गैंग
ये किसी अकेला व्यक्ति का काम नहीं है। 20 से 25 लोगों का ग्रुप है, जिसने ये काम किया है। यदि किसी भी व्यक्ति को इन लोगों के बारे एक प्रतिशत भी जानकारी हो, तो तुरंत हमें बताए हम एक उदाहरण पेश करेंगे, ताकि आगे से ऐसा काम ना हो। कई लोगों को संस्कार वाली जगह से वापस जाने के लिए डायरेक्शन नहीं थी, क्योंकि सभी लोग मोबाइल से ही डायरेक्शन देखते है। लोगों के मोबाइल में नंबर व अन्य सभी जरूरी जानकारियां होती है।