जालंधर में 13 साल की बच्ची के मर्डर का आरोपी 9 दिन के रिमांड पर, पूर्व CM परिवार से मिले, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
November 25, 2025
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
न्यूज डेस्क, (PNL) : जालंधर में 13 वर्षीय बच्ची के हत्या मामले में पुलिस ने अरोपी का सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाया। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां पुलिस ने 10 दिन का रिमांड मांगा था। लेकिन कोर्ट ने 9 दिन का रिमांड दिया है। अब 3 दिसंबर तक पुलिस अरोपी से पूछताछ करेगी।
इससे पहले पार्क स्टेट में सोमवार देर शाम को पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और पुलिस पर मामले को दबाने की कोशिश करने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि दो-तीन दिनों के भीतर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गई, तो जालंधर में कांग्रेस और शहर वासियों के सहयोग से तीखा प्रदर्शन किया जाएगा।
जिसकी जिम्मेदारी पंजाब पुलिस की सीपी धनप्रीत कौर की होगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा अगर पंजाब के डीजीपी और सीपी चाहते हैं जालंधर का माहौल शांत रहे, तो इन अरोपी पुलिस वालों पर तुरंत कार्रवाई करें
जालंधर बंद और सड़क जाम की चेतावनी
पूर्व सीएम चन्नी ने पंजाब के डीजीपी और जालंधर की सीपी (कमिश्नर ऑफ पुलिस) से मांग की है कि जिन पुलिसकर्मियों ने कथित तौर पर मामले को हश-अप करने की कोशिश की। उन्हें तुरंत डिसमिस कर उन पर FIR दर्ज होनी चाहिए ।
उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर यह कार्रवाई नहीं हुई, तो जालंधर बंद सड़क जाम और बड़े स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा। चन्नी ने जालंधर सीपी धर्मप्रीत कौर पर जिम्मेदारी तय करने की बात कही है।
पुलिस मामला खत्म करने का दबाव बना रही थी
उन्होंने कहा कि पुलिस लगभग चार घंटे तक घर के भीतर रही, और करीब 45 मिनट कमरे में बिताने के बाद बाहर आकर कहा कि यहां लड़की नहीं है, जबकि बच्ची की मां ने सीसीटीवी में देखा था कि बेटी उसी घर में गई थी और बाहर नहीं आई थी।
धमकी और दबाव परिवार का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें धमकी दी और मामले को खत्म करने का दबाव बनाया यह कहते हुए कि पुलिस से पंगा मत लो। परिजनों और स्थानीय लोगों के कड़े विरोध के बाद ही FIR दर्ज की जा सकी।
पूर्व सीएम बोले- स्टेज चलाना और स्टेट चलाना अगल बाम है
उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि स्टेज चलाना और स्टेट चलाना अलग बात है। सरकार नाकाम है। उन्होंने कहा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सिर्फ स्टेज चला सकते है स्टेट नहीं । जिस दिन से पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आई है।
पंजाब सरेआम गुंडागर्दी हो रही है। बदमाश, गैंगस्टर सरेआम लोगों को धमकियां दे रहे है। पंजाब के लोग डर के माहौल में जी रहे है। चन्नी ने चेतावनी दी है कि यदि 2–3 दिनों में ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो शहर में बड़े प्रदर्शन, सड़क जाम, बाज़ार बंद और पूरे प्रदेशभर में आंदोलन किया जा सकता है ।
पुलिस पर मामला दबाने’ का आरोप
चन्नी ने पुलिस पर सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि यह घटना पंजाब में कानून-व्यवस्था की गिरती हालत का प्रमाण है। उन्होंने दावा किया कि पुलिस ने अंदर लाश मौजूद होने के बावजूद वहीं बैठकर चाय पी, और मामले को दबाने की कोशिश की।
पांच SHO, एक ACP और SP रैंक के अधिकारी तक FIR दर्ज करने में अड़चन डाल रहे थे। कुछ राजनीतिक नेताओं और पदाधिकारियों द्वारा भी पुलिस पर केस को आगे न बढ़ाने का दबाव डाला जा रहा है, जिससे अपराधियों को संरक्षण मिल रहा है।