10 लाख वोटों से जीता बीजेपी का ये उम्मीदवार, दूसरे नंबर पर नहीं आई कोई पार्टी, 2.18 लाख लोगों ने नोटा का बटन दबाया, पढ़ें हैरान करने वाले आंकड़े
Punjab News Live -PNL
June 5, 2024
ताजा खबर, देश विदेश, होम
नई दिल्ली, (PNL) : एक तरफ जहां पीएम मोदी मात्र डेढ़ लाख की लीड लेकर अपनी सीट जीते हैं, वहीं एक उनकी पार्टी के उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जो 10 लाख वोटों की लीड से विजयी हुए हैं। जी हां, मध्य प्रदेश की इंदौर ऐसी सीट रही, जहां जीतने वाले बीजेपी के उम्मीदवार शंकर लालवानी को छोड़कर चुनावी मैदान में खड़े अन्य सभी 13 उम्मीदवारों से अधिक नोटा पर वोट मिले।
इस सीट पर जीतने वाले बीजेपी उम्मीदवार को 12 लाख 26 हजार से अधिक वोट मिले, जबकि नोटा दूसरे नंबर पर रहा, जिस पर 2 लाख, 18 हजार से अधिक वोट दिए गए। शंकर लालवानी के अलावा अन्य सभी उम्मीदवारों को करीब एक लाख 16 हजार वोट मिले, जो नोटा से कम रहा। शंकर ललवानी अकेले ऐसे उम्मीदवार है, जो 10 लाख की लीड लेकर जीते हैं।