पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु को ED ने किया गिरफ्तार, सुबह से चल रही थी पूछताछ, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
August 1, 2024
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु को ED की टीम ने जालंधर कार्यालय में गिरफ्तार कर लिया है। भारत भूषण आशु गुरुवार सुबह ईडी कार्यालय पहुंचे थे। जहां शाम तक लगातार पूछताछ की जा रही थी। ईडी सूत्रों के मुताबिक ईडी ने पूछताछ के बाद आशु के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।
पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु जब खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्रालय के प्रभारी थे, तब उन पर करीब 2 हजार करोड़ रुपए के टेंडरों में घोटाले का आरोप लगा था। पंजाब की मंडियों में लेबर और ट्रांसपोर्टेशन के टेंडरों में बड़े पैमाने पर अनियमितता सामने आई थी। इसके बाद तलाशी के दौरान ईडी को करीब डेढ़ करोड़ रुपए की संपत्ति के दस्तावेज मिले थे। इस दौरान करीब 30 लाख रुपए भी जब्त किए गए थे।