जालंधर : चार दिन के लिए बंद रहेगी फगवाड़ा गेट समेत 13 मार्किट, पहले ही निपटा लें काम, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
June 23, 2024
जालंधर, ताजा खबर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : गर्मियों के कारण फगवाड़ा गेट समेत 13 मार्किटें चार दिन के लिए बंद रहेंगी। इलेक्ट्रानिक एंड इलेक्ट्रिक्ल एसोसिएशन ने मिलकर ये फैसला लिया है। इलेक्ट्रानिक एसोसिएशन के प्रधान बलजीत सिंह आहलुवालिया ने बताया कि 27 से लेकर 30 जून तक 13 मार्किटें बंद रहेंगी। इनमें फगवाड़ा गेट मेन मार्किट, रेलवे रोड मार्किट, भगत सिंह चौक मार्किट, मिलाप चौक मार्किट, चहार बाग मार्किट, गुरु नानक मार्किट, आहुजा मार्किट, सिद्धू मार्किट, जगदंबे मार्किट, कृष्णा मार्किट, शेरे पंजाब मार्किट, प्रताब बाग मार्किट और हांगकांग प्लाजा मार्किट शामिल है।