चंडीगढ़ में भी ‘इंडिया गठबंधन’ को झटका, बहुमत के बावजूद हारी AAP-कांग्रेस, बीजेपी ने जीता मेयर चुनाव
Punjab News Live -PNL
January 30, 2024
चंडीगढ़, ताजा खबर, पंजाब, होम
चंडीगढ़, (PNL) : बिहार में नीतीश कुमार के झटका देने के बाद अब चंडीगढ़ में ‘इंडिया गठबंधन’ को झटका लगा है. कांग्रेस और ‘आप’ चंडीगढ़ से अच्छी खबर नहीं आई है. मेयर चुनाव में ‘इंडिया गठबंधन’ को भाजपा ने मात दी है. आठ साल बाद चंडीगढ़ को नया मेयर मिला है. मेयर के लिए भाजपा (BJP) को कुल 16 वोट मिले, जबकि 12 वोट गठबंधन को मिले हैं. भाजपा के मेयर मनोज सोनकर नए मेयर बन गए हैं. छह वोट को खारिज किया गया है. कुल चार वोट से भाजपा ने यह चुनाव जीता है.