जालंधर, (PNL) : अश्लील वीडियो को लेकर चर्चा में रह रहे कुल्लड़ पिज्जा के सहज अरोड़ा की कुछ यूट्यूबर्स ने निधन की खबर चला दी, जिसके बाद पहले से परेशान चल रहा कपल फिर से दुखी हो गया। आज सहज ने फेसबुक पेज पर पोस्ट डालकर खुद को जिंदा बताया और फेक न्यूज पर विश्वास ना करने के लिए कहा। बोले-हम पहले से बहुत परेशान हैं, कृप्या ऐसी खबरों से बचो।

punjabnewslive
