Sunday , January 11 2026
Breaking News

अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत, फैसले पर आप बोली-सत्यमेव जयते

नई दिल्ली, (PNL) : दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (12 जुलाई, 2024) को बड़ा फैसला सुनाया. कोर्ट ने ईडी के मामले में केजरीवाल को राहत देते हुए अंतरिम जमानत दी है. हालांकि, केजरीवाल अभी जेल में ही रहेंगे क्योंकि उन्हें दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े हुए भ्रष्टाचार के मामले में 26 जून को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. AAP की नेता आतिशी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल को सीबीआई से इस कारण गिरफ्तार कराया गया क्योंकि अगर ईडी के मामले में जमानत मिलती है तो वो बाहर नहीं आ पाए. फैसले पर आतिशी बोली-सत्यमेव जयते।

सुप्रीम कोर्ट ने 17 मई को केजरीवाल की याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रखा था. कोर्ट ने 15 अप्रैल को मामले में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली उनकी याचिका पर ईडी से जवाब मांगा था. दरअसल, केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.

दिल्ली हाईकोर्ट ने क्या कहा?

दिल्ली हाईकोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को बरकरार रखते हुए कहा था कि इसमें ईडी ने कोई गलती नहीं की है. समन भेजने के बाद बार-बार भी केजरीवाल का नहीं पेश होने के कारण केंद्रीय जांच एजेंसी के पास कोई विकल्प नहीं रह गया था.

ईडी के बाद सीबीआई ने भी किया गिरफ्तार

ईडी ने दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. केजरीवाल को निचली अदालत ने 20 जून को जमानत दी थी, लेकिन केंद्रीय जांच एजेंसी ने फिर दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. ईडी ने दलील दी कि निचली अदालत में आदेश एकतरफा था.

About Punjab News Live -PNL

Check Also

मौसम अपडेट : पंजाब में कड़ाके की ठंड जारी, राज्य का ये शहर रहा सबसे ठंडा, पारा 1.6 डिग्री पहुंचा, पढ़ें

चंडीगढ़, (PNL) : पंजाब और राजधानी चंडीगढ़ में कड़ाके की ठंड का तौर जारी है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!