बड़ी खबर : आप के बागी विधायक शीतल अंगुराल का इस्तीफा मंजूर करने की तैयारी, पढ़ें
Punjab News Live -PNL
June 3, 2024
चंडीगढ़, ताजा खबर, पंजाब, होम
चंडीगढ़, (PNL) : आम आदमी पार्टी के बागी विधायक शीतल अंगुराल को किसी भी समय झटका लग सकता है। पंजाब सरकार की तरफ से शीतल अंगुराल का इस्तीफा मंजूर करने की तैयारी कर ली गई है। शीतल को आज यानि सोमवार को विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवा ने बुलाया था, लेकिन स्पीकर आज वहां मौजूद नहीं थे। स्पीकर ने शीतल को 11 जून को दोबारा बुलाया है। मगर सूत्र बताते हैं कि उससे पहले ही शीतल को झटका दिया जा सकता है। हालांकि शीतल का कहना है कि अगर ऐसा होता है तो वह अदालत का रुख करेंगे। बता दें कि शीतल ने मार्च महीने में विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। अब हाल ही में शीतल ने 30 मई को अपना इस्तीफा वापस ले लिया था।