धरने पर बैठे एक और किसान की मौत, डाक्टरों ने सरकार से की अपील, किसानों का होना चाहिए कोरोना टेस्ट
punjab news live (PNL)
November 30, 2020
देश-विदेश, होम
नई दिल्ली, (PNL) : दिल्ली में चल रहे किसानों के धरने से फिर से एक बुरी खबर आई है. एक किसान की धरने दौरान मौत हो गई. दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर जमा किसान प्रदर्शनकारियों को वॉलंटियर डॉक्टर मेडिकल सुविधाएं दे रहे हैं. एक डॉक्टर ने बताया, “हम सरकार से अपील करते हैं कि यहां जमा किसानों का कोरोना टेस्ट किया जाए. एक किसान को कोरोना होने से कई किसान उसकी चपेट में आ जाएंगे.”
बता दें कि दिल्ली की सीमाओं पर हजारों की संख्या में किसान जमे हुए हैं. सीमा पर आज किसान आंदोलन का 5वां दिन है. किसान लंबे समय तक जमे रहने के लिए तैयार होकर आए हैं, उनकी गाड़ियों में राशन, बर्तन, कंबल लदे हुए हैं और उन्होंने फोन चार्ज करने के लिए चार्जर भी साथ रखा हुआ है.
कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को दिल्ली के बुराड़ी में मौजूद निरंकारी ग्राउंड में प्रदर्शन करने की इजाजत दी गई है. लेकिन किसानों का एक गुट सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर ही डेरा डाले हुए है.