पंजाब में अलग-अलग कमेटियों की तरफ से कल बंद का ऐलान, पढ़ें
punjab news live (PNL)
October 9, 2020
जालंधर, पंजाब, होम
जालंधर, (PNL) : पंजाब में 10 अक्टूबर यानि शनिवार को अलग-अलग कमेटियों की तरफ से बंद का ऐलान किया गया है। इसको सफल बनाने के लिए कमेटियों की तरफ से पूरा प्रयास किया जा रहा है। भगवान वाल्मीकि उत्सव कमेटी के पंजाब प्रधान विपन सभ्रवाल, सफाई यूनियन के प्रधान चंदन ग्रेवाल और वाल्मीकिन टाइगर फोर्स के अजय खोसला ने कल पंजाब बंद का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि हाथरस में दलित लड़की के साथ जो घटनाक्रम हुआ है, उससे उनके समाज को काफी आघात पहुंचा है। उस लड़की को इंसाफ दिलाने के लिए कल बंद की काल की गई है। उनकी सभी दुकानदारों से अपील है कि वह कल दुकानें बंद रखें। बता दें कि इनके अलावा कई अन्य जत्थेबंदियों ने पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप को लेकर पंजाब बंद की काल की गई है। वहीं प्रशासन ने अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है।